Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी कोरबा आगमन पताड़ी संयंत्र का करेंगे दौरा

Mahendra Giri
3 Min Read

Ada

गौतम अडानी का कोरबा आगमन, 1600 MW क्षमता वाले नए संयंत्र पर लगा सकते हैं मुहर
अडानी पॉवर लिमिटेड ने पताड़ी संयंत्र का अधिग्रहण करने के साथ ही अटकी पड़ी दूसरे चरण की इकाई क्रमांक 3 एवं 4 को पूरा करने की कवायद प्रारंभ कर दी है


कोरबा, (दिलचस्पी न्यूज़ ) : अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) का दौरा कोरबा जिले के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। अडानी के कोरबा आगमन से पताड़ी स्थित विद्युत संयंत्र की दूसरे चरण (Stage- II) की विस्तार परियोजना को पूरा करने में न केवल तेजी आएगी बल्कि तीसरे चरण (Stage- III) के प्रोजेक्ट पर भी मुहर लगने की संभावना है।

यहां बताना होगा कि बीते साल अडानी पॉवर लिमिटेड (Adani Power Limited) ने 600 मेगावाट (MW) क्षमता वाले लैंको लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (Lanco Amarkantak Power Limited) का अधिग्रहण किया था। लैंको प्रबंधन ने दूसरे चरण की विस्तार परियोजना का भी शुभारंभ किया था। इसके तहत 660 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाई स्थापित की जा रही थी। इसी बीच कंपनी दिवालिया हो गई। इससे विस्तार परियोजना अटक गई।



अडानी पॉवर लिमिटेड ने पताड़ी संयंत्र का अधिग्रहण करने के साथ ही अटकी पड़ी दूसरे चरण की इकाई क्रमांक 3 एवं 4 को पूरा करने की कवायद प्रारंभ कर दी है। दूसरे चरण का लगभग 60- 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। शेष कार्य को पूरा करने के लिए अडानी पॉवर लिमिटेड ने पॉवर मेक प्रोजेक्टस (Power Mech Projects) को 294 करोड़ रुपए का ठेका आबंटित किया है। इसके तहत यूनिट 3 एवं 4 की ओवरआयलिंग, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और स्टीम जनरेटर जैसे प्रमुख कार्य होंगे। गौतम अडानी अपने दौरे के दौरान दूसरे चरण की स्थिति की जायजा लेंगे।

तीसरे चरण की है तैयारी

अडानी पॉवर लिमिटेड के सूत्रों के अनुसार अडानी पॉवर लिमिटेड की पताड़ी संयंत्र परिसर में ही तीसरे चरण के तहत 800 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयां स्थापित करने की योजना है। गौतम अडानी का दौरा इसकी संभावनाओं को टटोलेगा। बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को 800- 800 मेगावाट क्षमता वाली 5 एवं 6 नम्बर यूनिट स्थापित करने पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन द्वारा मुहर लगाई जा सकती है। ऐसा हुआ तो फिर राज्य के साथ एमओयू होगा।

Share This Article