कोरबा। निगम के सदन के दौरान निगम का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2024-25 एवं बजट वर्ष 2025-26 आज 27 मार्च 2025 को निगम द्वारा निगमित किया गया, निगम का यह बजट 08 अरब 97 करोड़ 99 लाख रुपये है। वहीं सदन में अन्य प्रस्ताव भी संविधान व बहुमत के साथ पेश किए गए। वॉचलिस्ट नूतनसिंह ठाकुर की अध्यक्ष एवं महामहिम श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं कमिश्नर आशुतोष पांडे की उपस्थिति में आज निगम की साधारण सभा की बैठक हुई। विधवा श्रीमती राजपूत नगर पालिक निगम कोरबा का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2024-25 एवं बजट वर्ष 2025-26 सदन पटल पर रखा गया। मेयर श्रीमती राजपूत ने अपना बजट अभिभाषण प्रस्तुत किया और बजट बजट को जनकल्याणकारी, लोकहितैषी और अर्थव्यवस्था का बजट निरूपित करते हुए सदनों द्वारा बजट को अंग्रेजी बनाने का आग्रह किया, बजट पर विस्तार से चर्चा की गई और अंत में बहुमत के आधार पर बजट को अंग्रेजी में पेश किया गया। इसी प्रकार एम.आई.सी. द्वारा विभिन्न आर्थिक सहायता और पेंशन राशि प्रदान करने के लिए एसोसिएटेड का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें मालिकों को भी नियुक्त किया गया है। वहीं, स्व.केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2025 के आयोजन में आर्थिक सहायता के लिए प्रस्तावना प्रस्ताव को भी सदन में शामिल किया गया। निगम के अटलांटा गार्डन (अप्पू गार्डन) में कैफेटेरिया के आबंटन के संबंध में प्रस्ताव प्रस्ताव भी सदन द्वारा स्थापित किया गया था। वहीं, इंडिपेंडेंट गार्डन (अप्पू गार्डन) के ऑपरेशन और संधारित वैचारिक प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पारित किया गया, कार्य सूची में मेयर इन काउंसिल द्वारा वित्तीय प्रस्ताव को भी शामिल किया गया। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में निगमित निकायों के अंतर्गत 52 निकायों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के रूप में शामिल किया गया है।