हादसे में मौतकोरबा के बोतली गांव में हुए सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

Santosh Rajak
2 Min Read

हादसे में मौत
कोरबा के बोतली गांव में हुए सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अन्नू सिंह राठिया था,जिसे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने ठोकर मार दी। मृतक अपने साथी के साथ बाइक पर जा रहा था,इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने लाश पीएम के लिए जिजा अस्पताल रवाना कर दिया है।
वीओ : जिस घर में एक माह बाद शादी की शहनाईयां गूंजने वाली थी,उस घर में आज मौत का मातम मन रहा है। बोतली गांव में रहने वाला राठिया परिवार इस बात से काफी खुश था,कि अगले माह पुत्र का विवाह होगा और खुशियां आएगी, लेकिन उनकी खुशियों को नजर लग गई और जिसका विवाह होना था,वह मौत के आगोश में समा गया। मृतक अन्नू सिंह राठिया अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रहा था,इसी दौरान बिना नंबर की ट्रेक्टर ने उसे टक्कर मार दी,जिससे अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गय,जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि अन्नू की सगाई हो चुकी थी और अगले माह उसका विवाह होना था,लेकिन शादी से पहले ही अन्नू का जीवन समाप्त हो गया।
बाईट :
वीओ : घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जरुरी कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना करवाया। अन्नू की मौत से पूरा परिवार सद्में में डूब गया है और रो रोकर उनका बुरा हाल है।

Share This Article