यातायात पुलिस कोरबा ने कानफोडू वाहन के चालकों से 39,100 रुपए वसूला जुर्माना

Ghansi Giri Goswami
2 Min Read

कोरबा। (दिलचस्पी न्यूज़)
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर थाना, चौकी व यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत् की कार्यवाही करते हुए कान फोड़ू वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा करना शुरू कर दिया है। ध्वनि प्रदूषण रोकथाम के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर यातायात पुलिस के द्वारा ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में कुल 17 नग साईलेंसरों एवं साथ में प्रेशर हॉर्न को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस के द्वारा एमवी एक्ट की कार्यवाही कर 39,100 रुपए का समन शुल्क लिया गया। इस कड़ी में वाहन चालको को समझाइश भी दी गई। पुलिस के द्वारा विभिन्न ऑटो पार्ट्स/ गैरेज दुकानों में भी रेड कार्यवाही की जा रही है और मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न मिलने पर उनके ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने अपील की है कि सुरक्षित रहें व साथ ही साथ मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें। अगर कहीं मॉडीफ़ाइड साइलेंसर बिक रहा है तो उसकी सूचना हमें दे। ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें।इससे आप न केवल अपनी सुरक्षा की गारंटी करेंगे, बल्कि समृद्धि की दिशा में भी मदद करेंगे।

Share This Article