रामपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति फेरी लगाकर महुआ शराब की बिक्री करता है।
कोरबा(दिलचस्पी न्यूज़)
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ अनवरत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब, नशीली पदार्थ, कबाड़ एवं डीजल के विरुद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा हैं की इसी कड़ी में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि रामपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति फेरी लगाकर महुआ शराब की बिक्री करता है। उक्त व्यक्ति ने इलाके में भय का माहौल बना रखा है उसे पुलिस का भी डर नहीं है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नशे में संलिप्त होने के आरोप में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कोरबा के कई थाना चौकियों में उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, वहीं कथित आरोपी 6 से अधिक बार जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।