बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों ने सडक़ पर दिया धरना, लगा लंबा जाम….पुलिस बल तैनात

dichaspi@nimble
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त क्च.श्वस्र सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन को एक महीने से ज्यादा हो गया है। प्रदर्शनकारी नौकरी पाने के लिए लगातार कई जतन कर रहे हैं। इस बीच रविवार को उन्होंने रायपुर के तेलीबांधा में चक्काजाम कर दिया है। वे सडक़ पर परिजनों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। मरीन ड्राइव के सामने की सडक़ पर बैठकर बर्खास्त शिक्षकों ने धरना दिया। हालात को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है। सडक़ पर धरना के चलते लंबा जाम लगा हुआ है।

शनिवार की सुबह बर्खास्त शिक्षकों ने मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव कर दिया था। समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे शिक्षक सुबह 5 बजे अचानक मंत्री के बंगले पहुंचे और यहां गेट के बाहर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। जब वे नहीं उठे तो पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हटाया और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में चल रहा है। नौकरी से निकाले गए इन शिक्षकों के समर्थन में अलग-अलग कर्मचारी संगठनों के अलावा कांग्रेस नेता भी पहुंच रहे हैं।शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू भी भी मौजूद रहे। इस दौरान महिला सहायक शिक्षकों ने बैज को राखी बांधी। इस दौरान बैज ने कहा कि कांग्रेस सहायक शिक्षकों की मांगों का पूरा समर्थन करती है। सरकार का दायित्व है कि सेवाएं सुरक्षित रखी जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो रास्ता निकाल सकती है। बैज बोले कि नौकरी से सीधे हटा देना पूरी तरह गलत है। राज्य में शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं, फिर भी सहायक शिक्षकों को बाहर करना गलत है।

2 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी धरना स्थल पहुंचे थे। बीजेपी कार्यालय घेरने गए 30 सहायक शिक्षकों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए। उन्होंने कहा था कि जो 30 सहायक शिक्षक जेल में हैं, उनके साथ के लिए हम सब जेल जाएंगे। डरने की कोई बात नहीं है। आजादी की लड़ाई में भी जेल से हुई थी। उन्होंने कहा कि हृस्ढ्ढ और यूथ कांग्रेस के छात्र भी बर्खास्त शिक्षकों के साथ आंदोलन पर बैठेंगे।

Share This Article