कोरबा/ दिलचस्पी न्यूज़
कोरबा शक्ति की सीमावर्ती क्षेत्र लबेद पंचायत के पास अवैध रूप धान की परिवहन को लेकर बैरिकेड शासन द्वारा लगाया गया है ,जिसकी निगरानी के लिए प्रभारी की नियुक्ति की गई है
इसी बीच आज शक्ति से कोरबा की तरफ आ रही वाहन को लबेद बेरियल के पास रोक कर पूछताछ किया गया तो वाहन चला के ने किराए में आने की बात करते हुए खुद की गाड़ी होने पर भाग निकला जिसका वाहन क्रमांक CG 11 AQ 4634 ड्राइवर का नाम पंचनामा में याद राम यादव ग्राम शक्कररा जिला शक्ति रहने वाला बताया है वही मीडिया पूछताछ में अपना नाम फिरत राम यादव बताया है।
बेरियल प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत लबेद के द्वारा पंचनामा कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा एवं नायब तहसीलदार बरपाली खाद्य अधिकारी करतला थाना उरगा को सूचित कर दिया गया है। फोन कर अवगत कराया गया फिर भी मौके में सम्बंधित अधिकारी नही पहुंचे और ड्राइवर फ़िरतराम यादव गाड़ी मोड कर अपने गृह जिला शक्ति वापस भागने में कामयाब हो गए
देखना यह होगा कि इस तरह लापरवाह अधिकारी और अवैध धान की परिवहन करने वाले पर शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।की वाह वाही करते हुए यही से रफा दफा समझे।

