अपने प्रेमी को धीमा जहर देकर उसकी हत्या करने की दोषी ग्रीष्मा को केरल की एक अदालत ने सोमवार को सजा-ए मौत दी है। इससे केरल में मर्दों के संगठन ऑल केरल मेन्स एसोसिएशन (AKMA) में खुशी की लहर है। इस एसोसिएशन ने ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाने वाले नेय्याट्टिनकरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए एम बशीर को सम्मानित करने का फैसला किया है, जबकि केरल हाई कोर्ट के कई रिटायर्ड जजों ने इस फैसले की आलोचना की है। सोमवार को न्यायाधीश ए एम बशीर ने 24 वर्षीय ग्रीष्मा को अपने प्रेमी और लिव इन में रह रहे पार्टनर शेरोन राज को जहर देकर मारने का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी।
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, AKMA ने बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए एम बशीर के कटआउट पर दूध चढ़ाकर उनके फैसले पर जश्न मनाने और पाल अभिषेकम की तैयारी की है। पाल अभिषेकम केरल में एक धार्मिक अनुष्ठान होता है, जिसमें देवताओं की मूर्ति या उनकी तस्वीर पर दूध चढ़ाया जाता है। यानी दुग्धाभिषेक किया जाता है। ऑल केरल मेन्स एसोसिएशन के मुताबिक, अनुष्ठान के दौरान जज ए एम बशीर का कटआउट तिरुवनंतपुरम में राज्य सचिवालय के बाहर रखा जाएगा और लोग उन पर दूध चढ़ाकर उनका अभिषेक करेंगे। इस दौरान लोग पटाखे भी फोड़ेंगे और जश्न मनाएंगे।
एसोसिएशन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन दक्षिणपंथी कार्यकर्ता राहुल ईश्वर करेंगे। बड़ी बात ये है कि यह संगठन केरल हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज केमल पाशा का भी विरोध करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि उन्होंने जिला अदालत द्वारा ग्रीष्मा को फांसी देने के फैसले का विरोध किया था और सार्वजनिक तौर पर इसकी आलोचना की थी। पाशा समेत कई अन्य रिटायर्ड जजों और अन्य लोगों ने इस फैसले पर उंगली उठाते हुए कहा था कि ग्रीष्मा को दी गई मौत की सजा सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थापित मानदंडों का उल्लंघन है।