राहुल गांधी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया पोस्ट, भड़की बीजेपी बोली- माफी मांगो

dichaspi@nimble
2 Min Read

नई दिल्ली ।कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किए पोस्ट से भाजपा भड़क गई है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राहुल की आलोचना करते हुए माफी की मांग की गई है। राहुल ने अपने पोस्ट में नेताजी को श्रृद्धांजलि देते हुए उनकी मौत की तारीख 18 अगस्त 1945 बताया था, जिसे लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हो गया। भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मजूमदार ने पोस्ट करके राहुल गांधी से माफी की अपील की है।

सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए पोस्ट में लिखा कि महान क्रांतिकारी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। नेताजी का नेतृत्व, साहस, सामाजिक न्याय के लिए उनका संघर्ष, सहिष्णुता के प्रति उनका योगदान आज भी हर भारतीय को प्रेरित करता है। माँ भारती के अमर सपूत को मेरा सादर प्रणाम, जय हिन्द!” श्रद्धांजलि के साथ, गांधी ने बोस की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी मृत्यु की तारीख भी शामिल थी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के निधन को लेकर लगातार बहस बनी रहती है। राहुल गांधी की तरफ से की गई पोस्ट की तारीख के हिसाब से नेताजी की मौत विमान हादसे में हो गई। लेकिन कई इतिहासकार इस पर एकमत नहीं है। लोगों का मानना है कि नेताजी उस हादसे में बच गए थे। कई लोगों ने उसके बाद उन्हें देखने का दावा भी किया था।

Share This Article