नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति, बनाए गए 33 ऑब्जर्वर, 15 आईएएस, 9 आईएफएस और 9 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर शामिल

dichaspi@nimble
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश के 33 जिलों के लिए 33 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। इनमें 15 आईएएस और 9 आईएफएस और 9 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर शामिल हैं।आईएएस अफसरों में 2007 से 2020 बैच तक के अफसरों को अब्जर्वर बनाया गया है।

प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद्, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा जिला दुर्ग एवं सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु 05 वार्डों में उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 22,00,525 पुरुष निर्वाचक, 22.73.232 महिला निर्वाचक, 512 अन्य निर्वाचक, कुल 44,74,269 निर्वाचक एवं उप निर्वाचन में कुल 16,181 निर्वाचक निर्वाचन में भाग लेंगे। आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 5,970 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील व 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।

Share This Article