रायपुर:(दिलचस्पी न्यूज़)छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा – पटवारी के हड़ताल खत्म अब राजस्व संबंधित कामों में आएगी तेजी ऑनलाइन कामों में आ रही परेशानियों को लेकर जारी पटवारियों की हड़ताल आज समाप्त हो गई है. आदर्श आचार संहिता और लोगों के कामों को देखते हुए पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. आज से ऑनलाइन काम फिर शुरू करेंगे. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि पटवारियों से चर्चा जारी थी. आम जनता के हित में उचित निर्णय लिया है. अब प्रदेश में राजस्व संबंधित कामों में तेजी आएगी.