सैफ अली खान पर हमले के पीछे एक से ज्यादा शख्स? नए एंगल से भी पुलिस की जांच

dichaspi@nimble
2 Min Read

मुंबई। सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच भी जारी है। इस बीच इस मामले पर अब नया अपडेट आया है। पुलिस को ऐसा शक है कि इस हमले में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं इसलिए उन्होंने आरोपी की हिरासत को आगे बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा आरोपी

ऑफिशियल्स ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि आरोपी कॉरप्रेट नहीं कर रहा है जांच टीम के साथ। उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने चाकू किस दुकान से खरीदा था जिससे उसने सैफ पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि सैफ और आरोपी के खून के नमूने व कपड़े एफएसएल को भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून खान का था या नहीं। उन्होंने कहा कि सैफ के अपार्टमेंट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं।

सैफ का बयान

शुक्रवार को सैफ ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग की और घरेलू सहायिका पर हमला किया और जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो हमलावर उन पर कई बार चाकू से वार करके भाग निकला।

बता दें कि पुलिस ने हमले के आरोप में 19 जनवरी को पड़ोसी ठाणे शहर से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर उर्फ ​​विजय दास को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को एक अदालत ने शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी।

Share This Article