BDL Management Trainee Recruitment 2025: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने युवाओं के लिए मैनेजमेंट ट्रेनी (MT), लीगल (AM), सिविल (SM) और सिविल (DGM) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 49 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
भर्ती डिटेल्स-
1. मैनेजमेंट ट्रेनी- 46 पद
2. AM (लीगल)- 1 पद
3. SM (सिविल)- 1 पद
4. DGM (सिविल)- 1 पद
योग्यता-
1. हर एक पद के लिए अधिकतम आयु 27 से 50 वर्ष तक है। पदानुसार अधिकतम आयु सीमा अलग-अगल है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 21 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
2. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
3. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बी.टेक/एमबीए/एमए/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ICAI/ICWAI आदि की डिग्री होनी चाहिए।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
BDL Recruitment 2025 Notification Link
एप्लीकेशन फीस-
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी,एसटी, PwBD, एक्स-सर्विसमैन और इंटरनल परमानेंट कर्मचारियों को आवेदन करने के लिए किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
सैलरी-
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15.91 लाख का सालाना पैकेज दिया जा सकता है।AM पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 15.91 लाख का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। इसके अलावा, SM पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25.26 लाख का सालाना पैकेज एवं DGM पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 28.37 lakh वार्षिक पैकेज दिया जायेगा।