सुप्रीम कोर्ट में करनी है नौकरी? निकली है इतने पदों पर भर्ती, 80 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

dichaspi@nimble
3 Min Read

अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, SCI में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार SCI की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। जानकारी दे दें कि इस भर्ती को अनुबंध के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 90 पदों को भरा जाएगा।

सैलरी कितनी मिलेगी? 

इस भर्ती में प्रारंभ में 2025-2026 की अवधि के लिए 80,000 रुपये प्रति माह के समेकित पारिश्रमिक पर नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्थान से विधि स्नातक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास अनुसंधान एवं विश्लेषणात्मक कौशल, लेखन क्षमता, तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, जिसमें विभिन्न सर्च इंजन/प्रक्रियाओं जैसे कि ई-एससीआर, मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ आदि से वांछित जानकारी प्राप्त करने का कौशल भी शामिल है।
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 2 फरवरी 2025 तक 20 से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
  • 2 फरवरी 2025 तक आवेदकों की आयु 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई? 

  • सबसे पहले उम्मीदवार भारत के सर्वोच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिरी में आवेदन पत्र जमा करनें के बाद एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- CISF कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी? 

Share This Article