बसंत पंचमी पर फूल जैसी दिखेंगी, पहनें आलिया भट्ट के पसंदीदा यलो शेड वाले आउटफिट्स

dichaspi@nimble
2 Min Read

बला की खूबसूरत और बॉलीवुड की सुपर टेलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को पीले रंग से काफी प्यार है। आलिया भट्ट अक्सर यलो साड़ी, सूट या फिर लहंगा पहने नजर आती हैं। हाल ही में आलिया, रहा और रणवीर ने यलो आउटफिट में फैमिली संग पूजा की। बसंत पंचमी पर आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

आलिया ने मस्टर्ड यलो साड़ी पहनी है जिसमें गोल्डन वर्क किया गया है। बेहद खूबसूरत ईयररिंग्स के साथ साड़ी लुक को कंप्लीट किया है। आलिया के साथ ही पूरी फैमिली ने टीमअप किया है। खूबसूरती में चारचांद लगाने के लिए आलिया की तरह बालों में पीले फूल भी लगा सकती है।

किसी फंक्शन में यलो कलर पहनना है तो आलिया भट्ट के जैसी साड़ी पहन सकती हैं। आलिया ने गले में चोकर और कानों में खूबसूरत ईयर रिंग पहने हैं। न्यूड मेकअप और उसके साथ बालों को गूंंथकर रिबन के साथ बांधा हुआ है। आप इस तरह फ्री पल्लू वाली साड़ी पहन सकती हैं।

बनारसी यलो साड़ी को पिंक ब्लाउज या फिर रेड ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकते हैं। इस लुक में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। आप आलिया की तरह पीले रंग का लहंगा भी पहन सकती है। ये आउटफिट आपको परफेक्ट फेस्टिवल लुक देंगे।

बसंत पंचमी के दिन अगर आप इस तरह की कोई साड़ी पहनकर निकलेंगी तो हर कोई आपको देखेगा। आप अपने स्पॉट के हिसाब से लुक में कुछ बदलाव कर सकती है। लेकिन स्लीवलेस ब्लाउज इसे और भी इनहेंस करेगा।

Share This Article