हैलो दोस्त! PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात, विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर हुई चर्चा

dichaspi@nimble
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार पदभार संभालने के बाद पहली बार उनसे बात की। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रम्प से बात की थी। सूत्रों के अनुसार बातचीत के दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है। सूत्रों ने कहा कि ट्रम्प ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वह पीएम मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं, सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर 20 जनवरी को ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ट्रम्प के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र ले गए थे। राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधान मंत्री के विशेष दूतों को भेजना सामान्य प्रथा रही है। जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसी ही चुनाव जीता। वैसे ही उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ओर से शुभकामनाएं देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को कॉल किया था। फिर डोनाल्ड ट्रंप ने बिना समय गंवाए फोन पर बात की। इस दौरान दोनों के बीच वैश्विक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई और आने वाले कार्यकाल को लेकर भी अमेरिका के राष्ट्रपति को भारत के प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी थी।

Share This Article