मंच पर PM मोदी ने BJP प्रत्याशी के 3 बार छुए पैर, सब रह गए हैरान

dichaspi@nimble
2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हो रही बीजेपी की जनसभा में एक अनोखी घटना देखी गई। यहां पीएम मोदी मंच पर बीजेपी के एक प्रत्याशी के पैर छूते नजर आए। उन्होंने एक नहीं बल्कि पूरे तीन बार लगातार झुककर उस प्रत्याशी के पांव छुए। आइए जानते हैं कि कौन था वो प्रत्याशी।

प्रधानमंत्री आज दिल्ली के करावल नगर सीट पर रैली कर रहे थे। इस दौरान मंच पर पैर छूने की ये घटना देखने को मिली, जिससे सभी देखकर हैरान हो गए। अब पांव छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे पीएम मोदी का बड़प्पन बताते हुए तारीफ कर रहे हैं।

मंच पर पीएम के साथ बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद थे। तभी पटपड़गंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी पीएम मोदी के नजदीक आए और झुककर पैर छूने लगे। तभी मोदी ने उन्हें थोड़ा रुककर रोकने की कोशिश की और फिर खुद भी झुककर उनके पांव छूने लगे। पीएम मोदी लगातार झुके रहे और तीन बार बीजेपी प्रत्याशी नेगी के पांव छुए।

पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह इस समय दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं और विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं। आपको बता दें कि विनोद नगर वार्ड, पटपड़गंज सीट के अंतर्गत ही आता है। बीते चुनाव में उन्होंने मनीष सिसोदिया को यहां से टक्कर दी थी। वो अपने विधानसभा में खासे चर्चित हैं।

Share This Article