गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मस्तमौला हैं। वह अपने पति की खूब टांग खींचती हैं। बीते दिनों गोविंदा को गोली लग गई थी। सुनीता ने इस घटना पर भी अपने हसबैंड के मजे लिए। सुनीता ने बताया कि जब गोविंदा को गोली लगी थी तो बाहर थीं। उन्हें जब गोली लगने की खबर मिली तो वह जरा भी नहीं डरी थीं हालांकि गोविंदा को डर के मारे हार्ट अटैक हुआ जा रहा था।
ड्राइवर ने दी थी खबर
गोविंदा को कुछ वक्त पहले गोली लग गई थी। अब उनकी पत्नी ने इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ड्राइवर का फोन आया तो वह नहीं डरीं। सुनीता बताती हैं, ‘मेरे ड्राइवर ने फोन करके कहा, साहब को गोली लग गई है। मैंने पूछा, लगी या किसी ने मार दी? तो वह बोला कि रिवॉल्वर रख रहे थे गिर गया। फिर गोविंदा ने मुझसे बात की, बोला, ‘गोली लग गया है।’
किसी सिचुएशन में नहीं डरतीं सुनीता
सुनीता आगे बताती हैं, मैंने कहा, तुमने कहीं खुद तो नहीं मार दिया। वह बोला, अभी भी मजाक सूझ रहा है। तब मैंने उससे कहा कि डरे नहीं शांत हो जाए। मुझे डर लग रहा था कि कहीं इसे हार्ट अटैक न हो जाए। मैंने टीना को फोन किया जो कि घर में थी, उससे कहा कि डरे नहीं गोविंदा को हॉस्पिटल ले जाए। मैं किसी भी सिचुएशन में कभी डरती नहीं हूं।’