बजट 2025 : 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, मोदी सरकार पर मल्लिकार्जुन खरगे का तीखा तंज

dichaspi@nimble
2 Min Read

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आम बजट 2025-26 को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है। इस बजट पर ‘900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’’ का मुहावरा सटीक बैठता है। खरगे का यह बयान बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रूपए कमाने वाले लोगों को कर से मुक्त रखने को लेकर आया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,”एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास से 54.18 लाख करोड़ रुपए का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख तक की छूट दे रहे हैं। उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में 80,000 रुपये की बचत होगी यानी हर महीने मात्र 6,666 रुपये।’’

खरगे ने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। लेकिन मोदी सरकार का ध्यान केवल और केवल झूठीं तारीफें बटोरने पर है। उन्होंने कहा कि इस “घोषणावीर” बजट में (सरकार ने) अपनी खामियां छिपाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन बना दिया गया है। बाकी सारी घोषणाएं लगभग ऐसी हैं।

युवाओं के लिए कुछ नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने कल वादा किया था कि इस बजट में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा, लेकिन हमें इसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। किसानों की इनकम को दोगुना करने को लेकर भी कोई रूपरेखा नजर नहीं आ रही है। न ही दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, गरीब और अल्पसंख्यक बच्चों के स्वास्थ, शिक्षा, छात्रवृत्ति की कोई योजना नहीं।

Share This Article