CG POLITICS : बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल को “गोड़-गंवार”बोलना पड गया भारी, पुलिस ने ST_SC एक्ट के तहत किया FIR दर्ज

जगदीश पूरी
3 Min Read

कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। नामांकन और नाम वापसी के बाद 31 जनवरी को कटघोरा एसडीएम कार्यायल के सभागार में ईवीएम से मतदान को लेकर सभी प्रत्याशियों की एक बैठक बुलायी गयी थी। बैठक में रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रत्याशियों को मतदान की जानकारी दी जा रही थी। आरोप है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ही वार्ड क्रमांक 6 से बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने चुनाव आयोग के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर टिप्पणी कर दी।

उन्होने कह दिया कि….“हमें इवीएम के संबंध में मत समझाइए, हम कोई गोड़-गंवार थोड़ी है, जो हम नही जानते होंगे, हम शहरी लोग है।” बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी के इस बयान के बाद सभाकक्ष में मौजूद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशियों ने इस बात का विरोध जताते हुए जमकर हंगामा मचा दिया। बात इस हद तक बिगड़ गयी कि कटघोरा एसडीएम को प्रत्याशियों की बैठक बीच में ही खत्म करनी पड़ी। काफी समझाइश के बाद भी गोंगपा के प्रत्याशी और पार्टी नेता शांत नही हुए।

लिहाजा उन्होने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कटघोरा थाने में लिखित शिकायत की। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी पवन अग्रवाल पर गोड़ समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है। इस पूरे मामले में कटघोरा पुलिस ने लालबहादुर सिंह कोर्राम की शिकायत पर बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस में अपराध दर्ज होने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी के साथ ही पार्टी नेताओं का टेंशन बढ़ गया है।

बीजेपी के एक नेताजी को बड़बोलापन भारी पड़ गया। दरअसल चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा ईवीएम से मतदान की जानकारी दी जा रही थी। जिस पर बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी ने बीच बैठक में कह दिया कि…..“हमें इवीएम के संबंध में मत समझाइए, हम कोई गोड़-गंवार थोड़ी है।” बस फिर क्या था, नेताजी के इस बयान पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने आपत्ति जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी। जिस पर अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

Share This Article