Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में किसकी बनने जा रही है सरकार? यहां देखें किस एग्जिट पोल में कौन आगे और कौन पीछे

dichaspi@nimble
4 Min Read

नई दिल्ली: 8 फरवरी को जब दिल्ली के असली नतीजे सामने आएंगे उससे पहले बुधवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग के बाद अलग-अलग एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। आइए देखते किस एग्जिट पोल में कौन आगे है और किस एग्जिट पोल में कौन पीछे-

Matrize एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में इस बार कांटे का मुकाबला है, हालांकि आम आदमी पार्टी की सीटें इस बार काफी कम होती दिख रही हैं।

आप बीजेपी कांग्रेस
32-37 सीटें 35-40 सीटें 0-1 सीटें

CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलती हुई दिख रही है।

आप बीजेपी कांग्रेस
25-28 सीटें 39-44 सीटें 2-3 सीटें

P Marq के एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 39-49 सीटें मिल सकती हैं। वहीं आम आदमी पार्टी इस एग्जिट पोल में पिछड़ती दिख रही है।

आप बीजेपी कांग्रेस
21-31 सीटें 39-49 सीटें 0-1 सीट

Poll Diary के एग्जिट पोल में बीजेपी को 40 से अधिक सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं आम आदमी पार्टी का आंकड़ा 25 से नीचे दिखाई दे रहा है।

आप बीजेपी कांग्रेस
18-25 सीटें 42-50 सीटें 0-2 सीटें

JVC के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। इस एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। वहीं तमाम एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो ऐसा लगता है कि आप हैट्रिक बनाती हुई नहीं दिख रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल के नतीजे हैं असली नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

आप बीजेपी कांग्रेस
22-31 39-45 0-2 सीटें

Peoples Pulse एग्जिट पोल के नतीजे भी बाकी के एग्जिट पोल के नतीजों के जैसे ही अनुमान लगा रहे हैं। इस एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आप हैट्रिक नहीं लगाने जा रही है। इस एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल हो रहा है।

आप बीजेपी कांग्रेस
10-19 सीटें 51-60 सीटें 00

Weepreside Exit Poll के नतीजों के हिसाब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी हैट्रिक लगाने जा रही है। दूसरे एग्जिट पोल के नतीजों से अलग इस एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। इस एग्जिट पोल के हिसाब से केजरीवाल की पार्टी को 45 से अधिक सीटें मिल सकती हैं।

आप बीजेपी कांग्रेस
46-52 सीटें 18-23 सीटें 0-1 सीटें

Mind Brink एक और दूसरा एग्जिट पोल जिसमें आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनती हुई दिख रही है। इस एग्जिट पोल में भी आप को बढ़त मिलती हुई दिख रही है।

आप बीजेपी कांग्रेस
44-49 21-25 0-1 सीटें

DV Research के एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को आप पर बढ़त मिलती हुई दिख रही है। इस एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिल सकती हैं।

आप बीजेपी कांग्रेस
26-34 सीटें 36-44 सीटें 00
Share This Article