IND vs ENG: मैंने बहुत झेला है… रोहित शर्मा ने अपने दिल की बात बोल दी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने क्या-क्या कहा

dichaspi@nimble
2 Min Read

नागपुर: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। ऐसे में इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत बात की कही है। उनका मानना है कि पीछे जो कुछ भी हुआ उसे भूल कर हमें आगे आने वाले समय के बारे में सोचना और बेहतर करना है।

मैच की पूर्व संध्या से पहले रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह एक अलग फॉर्मेट और अलग समय है। एक क्रिकेटर के तौर पर हम जानते हैं कि उतार-चढ़ाव आते रहता है। मैं अपने करियर में ये बहुत देखा है। मेरे लिए ये कोई नहीं चीज नहीं है। हम जानते हैं हर दिन और सीरीज नया होता है। मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। पीछे क्या हुआ मैं उसे नहीं सोच रहा हूं। बहुत सी चीजें अच्छी भी हुई है। ऐसे में जरूरी ये है कि हम अपना ध्यान आगे आने वाली चीजों पर दें और मैं इस सीरीज की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करना चाहता हूं।’

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही खराब रहा। निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी और टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। हालांकि, रोहित शर्मा अब एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज उनके लिए बहुत ही अहम साबित होगा। इस वनडे सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी भी करेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। इस सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना होगी जहां उसे चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश के साथ है।

Share This Article