ग्राम पंचायत नवापारा (चैनपुर)में निर्विरोध सरपंच सहित 12 पंच

dichaspi@nimble
1 Min Read

निर्विरोध निर्वाचित सरपंच और पंचों ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया

दिलचस्पी न्यूज़//
कोरबा जिले के करतला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (चैनपुर) में एक ग्रामीणों ने आपसी सहमति से सरपंच और सभी 12 वार्ड के पंचों का निर्विरोध चयन किया। यह फैसला केवल ग्राम पंचायत नवापारा के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक है।

सरपंच पद के लिए 4 नामांकन दाखिल हुए थे, लेकिन आपसी सहमति से 3 नाम वापस ले लिए गए। इसके बाद, श्री छत्रपाल राठिया को निर्विरोध सरपंच चुना गया। इस घटना से ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

ग्राम पंचायत नवापारा के कुल 12 वार्डों के पंचों का भी निर्विरोध चयन हुआ। इनमें रमशीला बाई राठिया, शीतल बाईं राठिया, बिमला बाई सारथी, रामेश्वरी बाई राठिया, लक्ष्मीबाई पटेल, सन्तरी बाई राठिया, कंसुराम राठिया, देवप्रसाद राठिया, दिलादास महंत, दिलेश्वर राठिया, चूणामणि राठिया, और भुवनेश्वरी यादव शामिल हैं।

निर्विरोध निर्वाचित सरपंच और पंचों ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और सभी को एक साथ मिलकर गांव का विकास करने का संकल्प लिया। इस ऐतिहासिक फैसले में युवा मंडल, महिला समिति, और ग्राम के प्रमुख मार्गदर्शकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share This Article