KORBA:कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित,10 भूमि स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश :

dichaspi@nimble
2 Min Read

ग्राम चोरभट्ठी के पटवारी लोकेश्वर मैत्री को निलंबित

कोरबा//कलेक्टर अजीत वसंत ने तहसील करतला के पटवारी हल्का नंबर 34 ग्राम चोरभट्ठी के पटवारी लोकेश्वर मैत्री को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ढाई सौ एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को निजी भूमि बनाकर भूमि स्वामियों के नाम पर दर्ज किया था।

कलेक्टर ने इस मामले में पटवारी सहित 10 भूमि स्वामियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है।

जांच में पता चला है कि पटवारी ने ग्राम चोरभट्ठी में स्थित भूमि मूल खसरा नंबर 223, 265, 312, 503, 980 को 10 व्यक्तियों के नाम पर आरडी सीरिज में दर्ज कर 24.10.2024 को सत्यापित किया गया है। इन व्यक्तियों में विजय पिता मेलाराम, नवीन बहादुर पिता हरी बहादुर, गजानंद पिता हीरादास, रामेश्वर पिता सहेत्तर, धनेश पिता परसराम, हीरादास पिता भुवनदास, भालेश्वर पिता शिवकुमार, विनोद विश्वास पिता विवेक विश्वास, दोमेंन्द्र प्रसाद पिता महावीर, ज्योति राय पिता प्रिंस राय शामिल हैं।

कलेक्टर ने इस मामले में सीसीअनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा को लगभग 250 एकड़ भूमि से अधिक को पुनः शासकीय भूमि में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article