108 एम्बुलेंस का चालक नौकरी से बर्खास्त करने पर मारपीट व अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज

dichaspi@nimble
1 Min Read

जानकारी के मुताबिक जय अंबे इमरजेंसी सर्विस रायपुर में कार्यरत प्रिंस पांडे कोरबा में 108 सेवा का जिला प्रबंधक प्रिंस ने 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर मोतीलाल यादव को निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि मोतीलाल आदतन शराबी हैण् निलंबन की कार्रवाई से नाराज मोतीलाल ने महिला साथी किरण चौहान के साथ मिलकर पहले प्रिंस पांडे का अपहरण किया। पीड़ित युवक को मेडिकल कॉलेज परिसर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। जब पिटाई से प्रिंस बेहोश हो गया तो आरोपियों ने दादर के पास एक घर में उसे बंद कर दिया। प्रिंस ने होश आने के बाद अपने दोस्त और कोरबा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस को अपना लोकेश शेयर किया। जिसके बाद पुलिस ने प्रिंस को छुड़ाकर लाईए सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वही मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article