CG: कोरबा जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा, डॉ. पवन बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष, विनीता जयसवाल बनी उपाध्यक्ष

जगदीश पूरी
3 Min Read

CG: कोरबा जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा, डॉ. पवन बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष, विनीता जयसवाल बनी उपाध्यक्ष

कोरबा। जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए डॉ. पवन कुमार सिंह भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। आपको बता दे नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में भी बीजेपी को एकतरफा जीत मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जहां हर्ष है, वहीं दूसरी तरफ कांगेस के खेमे में निराशा और अंतर्कलह खुलकर सामने आ रही है।

 

 

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव होना था। इस चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी का नाम तक घोषित नही कर सकी। यहीं वजह रहा कि कांग्रेस समर्थित किसी भी सदस्य ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल नही किया। लिहाजा बीजेपी समर्थित डॉ. पवन कुमार सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए। उनके प्रस्तावक विनोद कुमार यादव और समर्थक श्रीमती निकिता जैसवाल रही।

 

 

डॉ. पवन के विरोध में निश्चित समय अवधि तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज नहीं किया।

 

भले रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से रेणुका राठिया क्षेत्र क्रमांक 3 से सावित्री अजय कंवर ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रही थी लेकिन भाजपा नेताओं की गुटबाजी के चलते उनको मौका नहीं मिला वही निर्दलीय प्रत्याशी रज्जाक अली तुमने भी दरिधारी पेशकश की थी लेकिन उनके समर्थन में कोई व्यक्ति नहीं आया तो दावेदारी नहीं की गई।

भले सभी अपने-अपने दावेदारी कर रहे थे लेकिन भाजपा समर्थित 8 सदस्य ने चुनाव जीत कराए थे जिला पंचायत में 12 सदस्य थे जिसमें आठ सदस्य भाजपा समर्थित थे। जिसके चलते भाजपा की सहमति से 

 पंचायत चुनाव के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने डॉ.पवन को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर सम्यक रूप से निर्विरोध विजयी घोषित कर, सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अनुविभागीय अधिकारी कोरबा सरोज महिलांगे, उपसंचालक पंचायत जूली तिर्की उपस्थित रही।

Share This Article