कोरबा// कोटवारी भूमि का नामांतरण निरस्त होगा और यह जमीन शासन के रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी इस संबंध में कलेक्टर अजीत बंसल ने राजस्व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं, सेतु पीडब्ल्यूडी विभाग में लंबित भू अर्जन के मामले में हफ्ते भर के भीतर निपटारा करनी होगी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर अजीत बंसल की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की बैठक हुई लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं सभी तहसीलदारों को अविवादित नामांतरण बटकन सीमांकन के प्रकरणों में 7 दिनों के भीतर तेजी लाने और नक्शा बटन टूटी सुधार के प्रकरणों में हफ्ते भर के भीतर 5 से 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी लाने हिट एंड रन और आरबीसी 64 प्रकरणों में सूक्ष्मता की जांच करने और समय पर पटवारी प्रतिवेदन अंतिम जांच रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने कहा है कि पीड़ितों को समय सीमा में लाभांतित करने का लक्ष्य रखें एसडीएम को संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वयस कर समय पर रिपोर्ट मंगा कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करें किसानों के पंजीयन कार्य की तहसीलदार समीक्षा करें कई तहसीलदारों ने प्रगति नहीं दिखाने पर नाराजगी जताई कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को हिदायत दी है कि जिन तहसील की प्रगति अच्छी है वह तीन दिनों के भीतर और उनकी प्रगति अच्छी नहीं है तो 7 दिनों के भीतर कृषक पंजीयन के कार्य पूरी करें कृषक पंजीयन के कार्यों में आ रही बढ़ा तहसील स्तर पर निपटारा करें कलेक्टर ने विवादित नामांतरण और बटवारा भूमि व्यापवर्तन खाता विभाजन नक्शा बटवारा की जानकारी ली उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों को दर्ज करने और मिसाल मोड में कार्य करते हुए दर्जन प्रकरणों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने त्रुटि सुधार डिजिटल सिग्नेचर किसान किताब आधार सीडिंग मसाहती ग्राम स्वामित्व योजना वन अधिकार पट्टा वितरण समिति अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए हैं बैठक में अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी मनोज कुमार सभी एसडीएम प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख अधीक्षक भू अभिलेख सभी तहसीलदार और प्राप्त तहसीलदार उपस्थित थे