भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. फाइनल मैच भारत बना तीसरी बार चैंपियन, यह भारत का यह सातवां ICC टाइटल है. 

जगदीश पूरी
2 Min Read

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. फाइनल मैच भारत बना तीसरी बार चैंपियन, यह भारत का यह सातवां ICC टाइटल है.

 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी, जिसमें पहली ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका ने जीती. इसके बाद कई टीमों ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया. भारत ने 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 में ट्रॉफी जीती.

 साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता भारत बना, कीवी को 4 विकेट से हराया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, जो 1998 से आयोजित हो रही है, क्रिकेट की प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है. अब तक कई टीमों ने इस खिताब को अपने नाम किया है. 1998 में दक्षिण अफ्रीका ने पहला टाइटल जीता, जबकि 2000 में न्यूजीलैंड ने ट्रॉफी अपने नाम की. 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे. 2004 में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी, जबकि 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार यह ट्रॉफी जीती.

 

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जबकि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. भारत ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया. भारत का यह सातवां ICC टाइटल है.

Share This Article