JIO के डिस्ट्रीब्यूटर देते थे फर्जी सिम कार्ड:जांजगीर चांपा में 2 आरोपी पकड़ाए, ग्राहकों का आधार नंबर लेकर जारी करते थे
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा में फर्जी सिम कार्ड जारी करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जिओ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ पालीवाल और कर्मचारी ओंकार धीवर शामिल हैं।
इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय रायपुर से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई।
जांच में पता चला कि तीन मोबाइल दुकानों से फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए थे। इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
ऐसे करते थे फर्जी सिम कार्ड जारी
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फर्जी सिम कार्ड जारी करने का तरीका भी सामने आया है। आरोपी पहले ग्राहक का ई-केवाईसी और डी-केवाईसी के जरिए आधार कार्ड लेते और फोटो खींचते थे।
सिम कार्ड जारी करने के बाद आधार कार्ड की फोटोकॉपी रख लेते थे। फिर इसी फोटो का इस्तेमाल कर ग्राहक की जानकारी के बिना दूसरा नंबर भी जारी कर देते थे। दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।