जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह का कटघोरा वनमंडल के वनोपज सहकारी यूनियन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर किया भव्य स्वागत, विकास के लिए मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई- डॉ. पवन
कोरबा// जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने वाले डॉ. पवन सिंह का बीते 11 मार्च को कटघोरा वनमंडल के जिला वनोपज सहकारी यूनियन कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया। डॉ. पवन इसके पूर्व संचालक मंडल बैठक एवं जिला यूनियन कटघोरा के उपाध्यक्ष रहे है, इस कारण जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने पर स्वागत कार्यक्रम के तहत उन्हें अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर खुशी जताई। अध्यक्ष बनने को लेकर डॉ. पवन सिंह ने कहा कि मुझे विकास के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा जिला पंचायत सदस्यों ने मुझे निर्विरोध चुनकर विकास का हिमायती होने का संदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वे भाजपा के एक कर्मठ सिपाही है और केंद्र में भाजपा के मोदी तो राज्य में साय की सरकार है, जो विकास और सुशासन का प्रतीक है। जनता का विश्वास जीतकर ही भाजपा शासित सरकार बनी है तथा भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी गांव- गांव मजबूत हुआ है। जिससे विकास की गति बढ़ेगी और ग्रामीण जनता को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में पाली जनपद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा बाई एवं जनपद सदस्य बेदप्रताप सिंह स्वागत किया गया। इस दौरान डीएफओ निशांत कुमार, जिला यूनियन कटघोरा की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी बाई, उप प्रबंध संचालक अश्वनी कुमार मिश्रा, संचालक सदस्य रमेश अहीर, जितेंद्र कुमार सिंह, सोनसिंह, शोभालाल तथा जिला यूनियन कार्यालय के सभी कर्मचारी, समस्त प्रबंधक उपस्थित रहे।