कोरबा// कोरबा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अंतर्कलह गहराई जा रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके सहयोगी बद्री अग्रवाल के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराई है। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ने मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के खिलाफ बयान देने के लिए पार्षदों को पैसे देकर तैयार किया है।