कोरबा नगर निगम की मेयर इन काउंसिल बैठक सम्पन्न, विभिन्न विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

जगदीश पूरी
3 Min Read

 

कोरबा// 19 मार्च – नगर निगम कोरबा की नवगठित मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की पहली बैठक महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में एवं आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय की विशेष उपस्थिति में निगम कार्यालय साकेत भवन स्थित एमआईसी कक्ष में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में निगम के बजट वर्ष 2024-25 (पुनरीक्षित) एवं बजट वर्ष 2025-26 को पारित कर साधारण सभा को अग्रेषित किया गया।

विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
बैठक में निगम से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इनमें राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना और सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही, नगर निगम के कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए गए।

महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय
बैठक में स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए अनुदान, सुनालिया ज्वेलर्स के पास आरयूबी निर्माण के कारण बिछाई गई डीआई पाइपलाइन के शिफ्टिंग कार्य, बनिया तालाब के संरक्षण एवं विकास कार्य, निगम कर्मचारियों के सेटअप पुनरीक्षण, वयवंदन कार्ड योजना, सामुदायिक भवनों के रखरखाव और विवेकानंद उद्यान के रखरखाव जैसे प्रस्तावों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

बैठक में गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल, भानुमति जायसवाल, अजय गोंड़, धनकुमारी गर्ग, फिरतराम साहू, उर्वशी राठौर, ममता यादव, अजय कुमार चंद्रा एवं सरोज शांडिल्य उपस्थित रहे।

निगम अधिकारियों की भी रही भागीदारी
बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, जोन कमिश्नर व कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, एन.के. नाथ, अजीत तिग्गा, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, राकेश मसीह, प्रकाश चंद्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप सिकदर, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, दीवाकांत जायसवाल, संजय कुमार झा, अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह बैठक नगर निगम के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को गति देने के लिए महत्वपूर्ण रही। निगम प्रशासन ने उम्मीद जताई कि इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से शहर में आधारभूत संरचना और जनसेवा से जुड़े कार्यों को मजबूती मिलेगी।

Share This Article