करतला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज झा ने शासकीय आदर्श महाविद्यालय बंजारी के लोगो विमोचन एवं वेबसाइट अनावरण समारोह सम्पन्न

जगदीश पूरी
3 Min Read

करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बंजारी में स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय बंजारी के लोगो विमोचन एवं आधिकारिक वेबसाइट अनावरण का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय बरपाली में आयोजित हुआ, जिसमें जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


माता सरस्वती की वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर तारा शर्मा ने उद्बोधन देते हुए बताया कि महाविद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से यह लोगो एवं वेबसाइट तैयार किया गया है, जिसमें बंजारी क्षेत्र की विशेषताओं को दर्शाया गया है। लोगो में धान की बालियां, ज्ञान का प्रतीक पुस्तक, आदर्श वाक्य एवं प्रतीक चिन्ह को शामिल किया गया है, जो महाविद्यालय की मूल भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है।


जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने बंजारी कॉलेज के विकास को लेकर दिया संकल्प
जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बंजारी कॉलेज को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने इस कॉलेज की पहचान सिर्फ जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में स्थापित करने का संकल्प लिया। साथ ही, उन्होंने महाविद्यालय द्वारा तैयार किए गए प्रतीक चिन्ह की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज के विकास और त्वरित आवश्यक मार्ग निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

वेबसाइट निर्माण में स्टाफ की भूमिका को सराहा
कार्यक्रम के दौरान प्रवीण उपाध्याय ने महाविद्यालय के वेबसाइट निर्माण में कॉलेज स्टाफ के दृष्टिकोण और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट महाविद्यालय की जानकारी और गतिविधियों को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन माध्यम साबित होगी।

मुख्य अतिथि ने किया लोगो विमोचन एवं वेबसाइट अनावरण
जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने महाविद्यालय के आधिकारिक लोगो का विमोचन एवं वेबसाइट का अनावरण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. तारा शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में प्रमुख रूप से प्रवीण उपाध्याय, संजू वैष्णव, डॉक्टर सीपी नंद, डॉ. एके सिंह, श्रीमती आसमा कंवर, वीरेंद्र श्रीवास, एम. डी. नदीम, सूरज पटेल, अंजू दिवाकर, राजेश्वरी कुर्रे, रोशन पांडे, ललित प्रजापति, रोशनी राठौर, सुषमा धुर्वे, धीरेंद्र राठिया सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समारोह के सफल आयोजन से महाविद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया।

Share This Article