सीईओ जिला पंचायत ने आधारभूत आवासों का निरीक्षण किया, जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए

जगदीश पूरी
1 Min Read

कोरबा/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने शुक्रवार को जिला पंचायत पाली के ग्राम पंचायत बरीउमराव एवं सपलवा में विभागीय आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये एवं शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाये, ताकि हितग्राहियों को शीघ्र आवास उपलब्ध हो सके।

सीईओ श्री नाग ने आवास के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को एशिया तक पहुंचाए, इसके लिए सतत निगरानी एवं समयबद्ध कार्य सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत पाली जिला समन्वयक, कोषाध्यक्ष अधिकारी, सरपंच, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र उपस्थित रहे।

Share This Article