तहसील में काम के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगने वाला RI रंगे हाथ पकड़ा गया एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है।

जगदीश पूरी
1 Min Read

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है। ताजा मामला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है, जहां राजस्व निरीक्षक (RI) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

जानकारी के अनुसार, गौरेला तहसील कार्यालय में पदस्थ RI ने एक व्यक्ति से तहसील संबंधी कार्य को कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत एसीबी से की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी RI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय समेत पूरे राजस्व अमले में हड़कंप मच गया है। ACB द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सरकार और ACB लगातार ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दे चुकी है। आमजन से भी अपील की जा रही है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराएं।

Share This Article