कांग्रेस की न्याय यात्रा स्थगित, 21 को रायपुर में होगी बड़ी सभा, सीएम हाउस का करेंगे घेराव

जगदीश पूरी
2 Min Read

रायपुर. प्रदेश में बदहाल कानून-व्यवस्था एवं महिलाओं व अबोध बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार/ रेप की संवेदनशील आपराधिक घटनाओं के विरोध में कांग्रेस न्याय यात्रा निकालने वाली थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई. प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया, 18 से 20 अप्रैल तक निकलने वाली न्याय यात्रा को स्थगित की गई है. वहीं 21 अप्रैल का कार्यक्रम यथावत रहेगा. 21 अप्रैल को कांग्रेस बड़ी सभा के बाद सीएम हाउस का घेराव करेगी.

न्याय यात्रा का प्रस्तावित रूट था
18 अप्रैल: दुर्ग से नेहरू नगर भिलाई होते हुए खुर्सीपार तक (13.4 किमी)
19 अप्रैल: खुर्सीपार से चरोदा, कुम्हारी तक (13.7 किमी)
20 अप्रैल: कुम्हारी से टाटीबंध, आजाद चौक रायपुर (11.2 किमी)
21 अप्रैल: आजाद चौक से राजीव चौक तक मार्च और फिर सीएम हाउस का घेराव

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि सरकार इन मामलों में गंभीरता नहीं दिखा रही। इसी को लेकर पार्टी ने न्याय यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करने और सरकार को जवाबदेह बनाने का निर्णय लिया था।

अब पार्टी 21 अप्रैल को राजधानी रायपुर में शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी।

Share This Article