KORBA:पुलिस की सुरक्षा ध्वस्त कर कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, फूंका राहुल का पुतला

जगदीश पूरी
1 Min Read

कोरबा (दिलचस्पी न्यूज़ नेटवर्क)
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय की कथित तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था बेरिकेटिंग को ध्वस्त कर भाजयुमो ने भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस जिला कमेटी कार्यालय का घेराव कर दिया। कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए इन्होंने राहुल गांधी का पुतला भी फूंका। इससे पहले टीपी नगर चौक पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए तथा ED के समर्थन में नारे लगाते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचे। यहां लगाई गई बेरिकेटिंग को ताश के पत्तों की तरह ढहाते हुए पुलिस बल के हल्के विरोध के बीच भाजपाईयों ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए अपना प्रदर्शन पूरा किया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में की जा रही छापामारी का कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर ED के समर्थन में भाजयुमो द्वारा देश भर में जिला कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय में प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंके जाने का कार्यक्रम किया गया।

Share This Article