बिलासपुर// विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी लोगो को रेडक्रास के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में रैली निकाली गयी।
यह रैली देवकीनंदन चौक से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा से पुराना बस स्टैंड होते हुए जिला चिकित्सालय में समाप्त में हुई। रैली समापन पश्चात जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को कलेक्टर द्वारा फल वितरित किया गया तथा रेडक्रास द्वारा गोद लिया हुआ चाइल्ड वार्ड का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी एवं सचिव रेडक्रास डॉ. प्रमोद तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, चेयरमैन रेडक्रास डॉ. बी. एल. गोयल, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, राज्य प्रतिनिधि बृजेंद्र शुक्ला, डॉ राजीव अवस्थी,सुरेंद्र गुंबर,जफर अली,श्रीकांत सहारे, अरुण सिंह चौहान, नोडल ऑफिसर डॉ. एम. ए. जीवनी, जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना, प्रभारी रेडक्रास मेडिकल शॉप आदित्य पांडे, प्रभारी लेखापाल संजय मिश्रा,लक्ष्मीनारायण मिश्रा,सुशील राजपूत,मनीष मिश्रा उपस्थित थे।