दिलचस्पी न्यूज़ नेटवर्क कोरबा। श्रम दिवस और बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम 12 मई 2025 दिन सोमवार को सियान सदन नगर पालिका निगम जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारी के लिए पत्रकार संघ के पदाधिकारी ने तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं ।
पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न स्थान में उपस्थित पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े सभी पत्रकार बंधुओ को पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में सादर आमंत्रित का आह्वान किया गया है जिसको सफल बनाने में सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारीगण अपने स्तर पर प्रचार प्रसार करने का जोर-शोर से जुटे हुए हैं ।
पत्रकार सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा और लखन लाल देवांगन नगर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रम एवं उद्योग वाणिज्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमचंद पटेल विधायक विधानसभा क्षेत्र कटघोरा, तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार, फूल सिंह राठिया विधायक विधानसभा क्षेत्र रामपुर, पुरुषोत्तम कंवर पूर्व विधायक कटघोरा, डॉ. पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, शोभा सिंह जगत अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली, सपुरन कुलदीप अध्यक्ष ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति छत्तीसगढ कार्यक्रम में शामिल होंगे ।