सुनालिया पुल पर बस के ब्रेक डाउन होने से लगा जाम, मालिक पर ठोका रु 2500 का जुर्माना

जगदीश पूरी
1 Min Read

(दिलचस्पी न्यूज़ नेटवर्क) कोरबा शहर के सबसे व्ययस्तम मार्ग पावर हाउस रोड पर स्थित सुनालिया पुल पर शुक्रवार रात एक यात्री बस ब्रेक डाउन हो गई। पुल के बीच में बस के फंसने से देखते ही देखते मार्ग पर भारी जाम लग गया.

मुख्य मार्ग में जाम की सूचना मिलने पर यातायात एएसआई मनोज राठौर व उनकी टीम मौके पर पहुंची। ब्रेक डाउन बस को किनारे करवाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराई गई। वहीं बस मालिक के खिलाफ 2500 रुपए का जुर्माना लगाया। दरअसल, यातायात पुलिस ने शहर के भीतर पावर हाउस रोड पर यातायात के दबाव के मद्देनजर जाम की स्थिति निर्मित न हो, इसलिए पुराना बस स्टैंड से टीपी नगर नया बस स्टैंड के बीच आवाजाही करने वाले यात्री बसों के लिए स्टेडियम बायपास रोड तय की है। बावजूद इसके चालकों पर यात्री बस मालिक पावर हाउस रोड से होकर गुजरने का दबाव डालते हैं, इसलिए यातायात पुलिस ने सीधे जुर्माना लगा दिया.

 

Share This Article