विद्यालय से अनुपस्थित प्रधान पाठक की लापरवाही उजागर: बिना सूचना के कई दिनों से विद्यालय से नदारत

जगदीश पूरी
1 Min Read

 

 

कोरबा/करतला। कोरबा जिला के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के आश्रित ग्राम गनियारी के प्राथमिक शाला भवन में जनपद सदस्य विश्राम राठिया की उपस्थिति में निरीक्षण टीम द्वारा अचानक स्कूल निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय की समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान एक गंभीर अनियमितता सामने आई, जिसमें पाया गया कि विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेन्द्र सिंह कंवर दिनांक 28 जून से 1 जुलाई 2025 तक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे। इस अवधि के दौरान उनकी अनुपस्थिति की जानकारी न तो विद्यालय के अन्य स्टाफ को थी और न ही कार्यालय को कोई सूचना दी गई थी।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विद्यालय संचालन की नींव शिक्षक की समयपालनता और उत्तरदायित्व पर टिकी होती है। बिना सूचना के अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा जाएगा और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article