मानवता शर्मसारः महिला के शव को कचरा गाड़ी में रखकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

जगदीश पूरी
1 Min Read

 

 

 

 

कोरबा 09 जुलाई। जिले के बांकिमोंगरा थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की मौत के बाद उसके शव को एंबुलेंस या शव वाहन की जगह नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। यह दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

 

जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान गीता श्री विश्वास के रूप में हुई है। उसका अधजला शव इलाके में मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की। मगर हैरानी की बात यह रही कि शव को अस्पताल ले जाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। हालात यह हो गए कि अंततः पुलिस ने नगर पालिका से कचरा गाड़ी मंगाई और उसमें महिला का शव रखकर अस्पताल भिजवाया। यह दृश्य मानवीय संवेदनाओं को गहरे तक चोट पहुंचाने वाला था।

Share This Article