(बलौदाबाजार)कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में संभागीय उड़नदस्ता रायपुर संभाग रायपुर तथा जिला आबकारी टीम बलौदाबाजार द्वारा सबरिया डेरा पथरी, टुण्ड्रा में सुबह संयुक्त कार्रवाई में लगभग 2000 किलो महुआ लाहन बाजार मूल्य 100000 रुपये तथा 5 लीटर क्षमता के 12 प्लास्टिक डब्बो में भरा 60 लीटर अवैध कच्ची मदिरा जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबरिया डेरा पथरी, टुण्ड्रा में
खेतो के बीच भरे तालाब के अंदर 50 बोरियों में भरा प्रत्येक में लगभग 40 किलो कुल लगभग 2000 किलो महुआ लाहन बाजार मूल्य 100000 रुपये तथा 5 लीटर क्षमता के 12 प्लास्टिक डब्बो में भरा 60 लीटर अवैध कच्ची मदिरा जिसे बेशरम के झाड़ियो के बीच छिपाया गया था जिसका बाजार मूल्य 12000 रुपये बरामद कर कब्जे आबकारी लिया गया। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (च), 34(2) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर विशेश्वर साव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह एवं संयुक्त आबकारी टीम के आरक्षक गण की विशेष भूमिका रही।