BREAKING:छत्तीसगढ़ पुलिस के 30 वरिष्ठ अफसरों को मिलेगा प्रवर श्रेणी वेतनमान, कैबिनेट ने दी मंजूरी
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 30 वरिष्ठ अफसरों को प्रवर श्रेणी वेतनमान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
इस फैसले से राज्य पुलिस सेवा के उन अफसरों को बड़ा फायदा मिलेगा, जो लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा में थे। इन अफसरों को मिलेगा लाभ 2005 से 2009 बैच के एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों को यह लाभ मिलेगा। कैबिनेट द्वारा 30 प्रवर श्रेणी वेतनमान पदों का सृजन किया गया है। ये पद “साख्येतर पद” होंगे, यानी इनके लिए अलग से कोई स्थायी पद स्वीकृत नहीं किए गए, लेकिन योग्य अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा।
अब यह अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या बटालियन में कमांडेंट जैसे पदों पर नियुक्त किए जा सकेंगे। इस फैसले को पुलिस सेवा में वरिष्ठता और दक्षता के आधार पर पदोन्नति की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। प्रवर श्रेणी वेतनमान पाने वाले अधिकारियों की सूची में शामिल हैं पंकज कुमार शुक्ला, कीर्तन राठौर, सुरेश चौबे, महेश्वर नाग, पूजा अग्रवाल, रिचा मिश्रा, तारकेश्वर पटेल, जयप्रकाश बढ़ई, अंशुमान सिसोदिया, अर्चना झा, हरीश कुमार यादव, दीपमाला सैनी, कश्यप रोहित कुमार झा, ओमप्रकाश चंदेल, रमा पटेल, वर्षा मेहर, अनिल कुमार सोनी, प्रतिभा तिवारी, लखन पटले, गोपीचंद मेश्राम, उमेश कश्यप, अनंत साहू, राजेंद्र जायसवाल, अभिषेक वर्मा, दौलतराम पोर्ते, उनैजा खातून अंसारी, प्रज्ञा मेश्राम, मोनिका ठाकुर, संगीता पीटर्स, संतोष कुमार बोरकर, संजय कुमार महादेवा, मुकेश ठाकुर, मधुलिका सिंह, अमृता सोरी, संजय कुमार ध्रुव।