कोरबा। जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जिला खनिज न्यास मद (DMF) से स्वीकृत विकास कार्यों की राशि जारी करने के बदले 5% कमीशन की मांग किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस अनियमितता के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज झा के नेतृत्व में सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने खुलकर आवाज उठाई है।
जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत करतला में कार्यरत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वैभव कौशिक द्वारा ग्राम पंचायतों को यह कहा जा रहा है कि जब तक विकास कार्यों की स्वीकृत राशि का 5% हिस्सा अग्रिम रूप से जमा नहीं किया जाएगा, तब तक प्रथम किश्त (अग्रिम चेक) जारी नहीं किया जाएगा। यह निर्देश कथित रूप से जिला स्तरीय अधिकारियों के हवाले से दिया गया है।