भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने राज्यपाल से मिलकर कोरबा की समस्याओं से कराया अवगत, केंद्रीय जांच की मांग
कोरबा, छत्तीसगढ़: भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने आज कोरबा प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेश डेका से एनटीपीसी कावेरी गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान कंवर ने कोरबा जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया और उनके समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से कई मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से जांच कराने की मांग रखी, जो भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं।
कंवर ने राज्यपाल को बताया कि कोरबा जिले में कई गंभीर मुद्दे हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिन प्रमुख समस्याओं को उठाया, वे इस प्रकार हैं:
* एसईसीएल दीपका खदान द्वारा मुआवजा वितरण में भ्रष्टाचार: कंवर ने राज्यपाल से मांग की कि मालगांव और रलिया में एसईसीएल दीपका खदान द्वारा मुआवजा वितरण में किए गए कथित भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं, जिससे प्रभावित लोगों को उनका हक नहीं मिल पाया है।
* फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी द्वारा धोखाधड़ी: पूर्व गृहमंत्री ने फ्लोरा मैक्स नामक कंपनी द्वारा अरबों रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला भी राज्यपाल के सामने रखा। उन्होंने इस मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों को दंडित करने के लिए सीबीआई जांच की मांग की।
* ग्राम पंचायत रजगामार के रुके हुए भुगतान: कंवर ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि ग्राम पंचायत रजगामार में जिला खनिज न्यास मद (DMFT) से स्वीकृत और पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं। उन्होंने बताया कि भुगतान न होने के कारण ठेकेदारों और श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
* जिला खनिज संस्थान न्यास मद के दुरुपयोग पर रोक: उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास मद (DMFT) की राशि के मनमानी खर्च पर रोक लगाने और नियमों के अनुरूप खर्च सुनिश्चित करने की मांग की। कंवर ने कहा कि इस मद का उपयोग जिले के विकास और खनन प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए होना चाहिए, न कि इसका दुरुपयोग।
* सरकारी आदेशों के शत प्रतिशत पालन की मांग: कंवर ने राज्यपाल से यह भी मांग की कि कोरबा जिले में सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने और उच्च अधिकारियों के आदेश-निर्देशों का भी शत प्रतिशत अनुपालन करवाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएं।
* भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई: अंत में, ननकी राम कंवर ने भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग रखी। उन्होंने जोर दिया कि बिना सख्त कार्रवाई के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।
राज्यपाल रमेश डेका ने ननकी राम कंवर द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इन मामलों को देखेंगे और उचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देंगे। इस मुलाकात से कोरबा जिले की जनता को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं पर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।