CG : किसान से रिश्वत लेने और झूठे केस में फ़साने के मामले में आरक्षक निलंबित

जगदीश पूरी
2 Min Read

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में किसान से रिश्वत मांगने और झूठा केस दर्ज करने की शिकायत पर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है और थाना प्रभारी पर डीएसपी स्तर की जांच शुरू करवा दी है।

पूरा मामला ग्राम केसला के किसान रवि प्रकाश कौशिक से जुड़ा है, जिसने आरोप लगाया है कि खेत में दवा छिड़कते समय पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली। जब वह थाने पहुंचा तो टीआई ने उसकी बात अनसुनी कर दी और 20 हजार की रिश्वत मांगी। किसान ने बताया कि जब वह पैसे नहीं दे सका तो आरक्षक बलराम विश्वकर्मा ने उसे च्वाइस सेंटर ले जाकर जबरन खाते से 10 हजार रुपये निकलवाए और बाद में उस पर झूठा जुआ एक्ट का केस दर्ज कर दिया

पीड़ित किसान की शिकायत पर एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया और टीआई उमेश साहू के खिलाफ डीएसपी स्तर पर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और प्रथम दृष्टया सही भी पाए गए हैं। दोषियों पर किसी भी स्तर की हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले ने एक बार फिर पुलिस की जवाबदेही और छवि को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article