पति ही निकला पत्नी सुषमा खुसरो हत्यारा आरोपी पति गिरफ्तार

जगदीश पूरी
3 Min Read

 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- चार दिन पहले गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जली हालत में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतका सुषमा खुसरो की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति अभिनेक कुमार लदेर ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या था मामला
22 जुलाई की सुबह पति-पत्नी के बीच पिक्चर देखने को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोपी पति के मुताबिक वह 11 बजे केनरा बैंक, टीपी नगर गया और जब दोपहर करीब 3 बजे घर लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बालकनी से झांकने पर अंदर धुआं दिखाई दिया। दरवाजा खोलकर देखा तो पत्नी सुषमा की जली हुई लाश फर्श पर पड़ी थी।

पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले वैज्ञानिक साक्ष्यों ने इस केस की दिशा ही बदल दी।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने 65 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण किया। आरोपी पति पर शक गहराते ही उसे हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई। आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से पत्नी से चल रहे विवाद के कारण मानसिक रूप से तनाव में था। घटना वाले दिन गुस्से में आकर उसने पहले सुषमा का मुंह चुनरी से बांधा और फिर तकिये से उसका मुंह-नाक दबाकर हत्या कर दी। बाद में कागज और कपड़े जलाकर शव को जलाने की कोशिश की ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

तीन महीने से रची जा रही थी हत्या की साजिश
आरोपी और मृतका दोनों ग्राम पंचायत में सचिव पद पर पदस्थ थे। बच्चों को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बीते तीन महीनों से हत्या की योजना बना रहा था।

पुलिस की सक्रियता से खुला राज़
सिविल लाइन पुलिस ने महज चार दिन के भीतर न सिर्फ मामले को सुलझाया, बल्कि आरोपी को वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Share This Article