2023 बैच के आईएएस होंगे घरघोड़ा के नए एसडीएम भू-अर्जन घोटालों को रोकने के लिए सरकार ने की पदस्थापना, दुर्गाप्रसाद अधिकारी की पदस्थापना

जगदीश पूरी
2 Min Read

 छ ग़ शासन से आईएएस अफसरों को एसडीएम पदस्थापना अनुपमा आनंद को एसडीएम सरायपाली,  एम भार्गव को एसडीएम डोंगरगढ़ और तन्मय खन्ना को एसडीएम कटघोरा बनाकर भेजा गया है।

रायगढ़, 28 जुलाई। पहले हर जिले में एक-दो अनुविभाग ऐसे होते थे, जहां सरकार आईएएस को एसडीएम बनाकर पदस्थ करती थी। पिछले पांच सालों से रायगढ़ में ऐसा नहीं हो रहा था। रायगढ़ जिले में पहले सारंगढ़ और बाद में घरघोड़ा को चिह्नित किया गया था। अब वापस से शासन ने घरघोड़ा में आईएएस को एसडीएम बनाकर भेजा है। 2023 बैच के दुर्गाप्रसाद अधिकारी घरघोड़ा के नए एसडीएम होंगे। राजस्व विभाग के कामकाज का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए छ ग़ शासन से आईएएस अफसरों को एसडीएम पदस्थापना देती है।

 

परिवीक्षाधीन अवधि में पहले सहायक कलेक्टर के बाद एसडीएम बनाकर भेजा जाता है। पहले सारंगढ़ और घरघोड़ा को आईएएस पोस्टिंग के लिए चुना गया था। बीते कुछ समय से घरघोड़ा में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने खूंटा गाड़ दिया था। राप्रसे का जो भी अधिकारी रायगढ़ आता है, उसका सपना घरघोड़ा में एसडीएम बनने की होती है। कोयला खदानों और प्लांटों के कारण घरघोड़ा एसडीएम की कुर्सी हॉट सीट बन चुकी है।

 

हमेशा भू-अर्जन होते रहने वाले इस अनुविभाग में लंबे समय बाद सरकार ने ध्यान दिया है। पिछले पांच सालों में घरघोड़ा में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। अब सामान्य प्रशासन विभाग ने 2023 बैच के आईएएस दुर्गाप्रसाद अधिकारी को एसडीएम बनाकर भेजा है। वे वर्तमान में जांजगीर-चांपा में सहायक कलेक्टर हैं। फेस-2 प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद चार अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है। उनके अलावा अनुपमा आनंद को एसडीएम सरायपाली, एम भार्गव को एसडीएम डोंगरगढ़ और तन्मय खन्ना को एसडीएम कटघोरा बनाकर भेजा गया है।

Share This Article