अभिनेत्री उर्वशी पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी एप्प के प्रमोशन का आरोप

जगदीश पुरी
1 Min Read

 

दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने 16 सितम्बर को बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया। मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी एप्प के प्रचार-प्रसार और उससे जुड़े वित्तीय लेन-देन से जुड़ा है।

उर्वशी रौतेला के अलावा बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी समन जारी किया था। 15 सितम्बर को मिमी चक्रवर्ती से भी इसी मामले में पूछताछ की गई। ईडी ने उनसे 1×Bet और अन्य सट्टा ऐप्स के प्रमोशन से जुड़े सवाल पूछे।

ऐसे ही मामलों में ईडी ने गूगल और मेटा को भी समन भेजा है। एजेंसी यह जानना चाहती है कि क्या इन कंपनियों ने जानबूझकर ऐसे ऐप्स को प्रमोट किया और उनसे मुनाफा कमाया। ईडी फिलहाल 1×Bet, Foreplay, Lotus65 और अन्य सट्टेबाज़ी ऐप्स की जांच अलग-अलग मामलों में कर रही है। इन मामलों में दक्षिण भारत से लेकर बॉलीवुड, टॉलीवुड, क्रिकेटर, यूट्यूबर्स और तमाम सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शामिल हैं।

Share This Article